undefined

पत्नी की कराई मैनेजर पति की हत्या, 'निकलने वाले हैं...! बचना न चाहिए'

पत्नी की कराई मैनेजर पति की हत्या, निकलने वाले हैं...! बचना न चाहिए
X


बागपत। आज कल पति पत्नी और वो का फैशन सा हो चला है, ऐसा ही मामला बागपत में हुआ, जिसमें पत्नी ने ही पति की हत्या करा दी। सूत्रों के अनुसार अरुण प्रजापति (30) ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस पत्नी को वह इतना प्यार करता है, वो इस तरह से प्रेमी के साथ मिलकर उसकी भाड़े के शूटरों से हत्या करवा देगी। बागपत के बड़ौत के पास ट्योढ़ी गांव निवासी अरुण प्रजापति मीशो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में मैनेजर थे। उनकी शादी छह माह पहले सरधना थाना क्षेत्र के गांव कुशावली की अर्चना पुत्री योंगेद्र से हुई थी। गुरुवार दोपहर एक बजे अरुण पत्नी के साथ बाइक से सरधना दवाई लेने आए थे। इसके बाद वे ससुराल चले गए। शाम पांच बचे वह पत्नी के साथ ट्योढ़ी के लिए निकल गए। अर्चना के मुताबिक, करीब छह बजे धनवाली मंदिर रजबहा पटरी और मेरठ करनाल हाईवे के बीच पहुंचे तो बाइक पर आए दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने अरुण का मोबाइल छीनकर रजबहे में फेंक दिया। इसके बाद अर्चना का पर्स लूट लिया। अरुण ने विरोध किया तो बदमाशों ने सिर और सीने में गोलियां मार दीं। दरअसल शुक्रवार को मायके से निकलने से पहले अर्चना ने फोन कर अपने प्रेमी अभिषेक सोम से कहा था कि हम निकलने वाले हैं...आज ये बचना नहीं चाहिए। अर्चना से बात करने के बाद अभिषेक ने गांव के हर्ष सोम, अर्जुन उर्फ सोनू सैनी और अक्षय उर्फ भोला वाल्मीकि को तयशुदा प्लानिंग के तहत रजबहे की पटरी पहुंचने के लिए बोल दिया। तीनों ने पहले तैयार की गई योजना के मुताबिक वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने अर्चना और उसके प्रेमी अभिषेक को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शूटर भोला, अर्जुन और मुखबिरी करने वाले रवि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Next Story