undefined

MUZAFFARNAGAR-ईदी नहीं मिलने पर थाने पहुंची महिला, पति की बढ़ गई मुश्किल....

500 रुपये की ईदी पर हो गई तकरार, पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज

MUZAFFARNAGAR-ईदी नहीं मिलने पर थाने पहुंची महिला, पति की बढ़ गई मुश्किल....
X

मुजफ्फरनगर। शहर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। अभी तक महिलाएं अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का ही मामला लेकर थानों में पहुंचती रही हैं, लेकिन इस प्रकरण में एक महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है कि उसको पति के द्वारा ईदी नहीं दी गई। उसने ईदी के रूप में 500 रुपये मांगे थे, लेकिन पति ने उसके साथ मारपीट कर डाली, वो जान बचाकर थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस ने पति के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ईदी की तकरार में मुकदमा होने के कारण पति की मुश्किल बढ़ गई हैं।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला सरवट में त्यागी चौक के पास निवास करने वाले कलीम पुत्र शकील के खिलाफ उसकी पत्नी शबनम ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शबनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो अपने पति के साथ सरवट में रह रही है, लेकिन आये दिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहता है। ईद के त्यौहार के अवसर पर सभी को पति कलीम ने ईदी दी थी, लेकिन उसको नहीं दी। अगले दिन 12 अपै्रल को उसने अपने पति कलीम से ईदी के रूप में 500 रुपये दिये जाने की मांग की तो पति नाराज हो गया और गाली गलौच करते हुए केबिल के तार से उसकी पिटाई करने लगा। पति ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी। 500 रुपये की ईदी के कारण पति पत्नी की यह तकरार थाने पहुंची तो पति की मुश्किल भी बढ़ गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला ने पति के खिलाफ ईदी मांगने पर मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत महिला हेल्प डेस्क पर की थी, महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर लिखी जा चुकी है, पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

Next Story