undefined

MUZAFFARNAGAR-ओयो होटल में हो रहे थे गलत काम, एसडीएम पहुंची और....

बुढ़ाना में फर्जी तरीके से चल रहे ओयो होटल को एसडीएम मोनालिसा ने कराया सील, शिकायत मिलने के बाद सीओ गजेन्द्र पाल सिंह के साथ मौके पर पहुंची एसडीएम ने की जांच पड़ताल, नहीं मिला पंजीकरण

MUZAFFARNAGAR-ओयो होटल में हो रहे थे गलत काम, एसडीएम पहुंची और....
X

मुजफ्फरनगर। एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी की तहसील बुढ़ाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से ओयो होटल का बोर्ड लगाकर फर्जी तरीके से होटल चलाए जा रहे हैं, जिसमें गलत कृत्य हो रहे है और इन होटलो का सराय एक्ट में भी पंजीकरण नही है।


शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र कुमार व भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर छापा। मोके पर होटल मालिक कोई वैध कागज नही दिखा पाए। जिस पर एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी व सीओ बुढाना गजेंद्र कुमार ने होटल को सील कर दिया। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वही क्षेत्र की जनता एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की जमकर तारीफ कर रही है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि ऐसे निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली एसडीएम पहली बार बुढाना में आई है, जो तुरंत एक्शन लेती है। निष्पक्ष कार्यवाही करती है। एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसका संज्ञान लेकर कार्यवाही की गई है। संयुक्त आख्या अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह को भेजी गई है आगे की कार्यवाही उनके स्तर से की जायेगी।

Next Story