भारतीय संस्कृति की पहचान है योगः कपिल देव
योगी सरकार के मंत्री ने बिजनौर में जगाई योग अपनाने की अलख, उद्यमियों संग किया संवाद

मुजफ्फरनगर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगा फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ के प्रति जनजागरण किया गया। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में आयोजित भव्य योग शिविर में सहभागिता कर योगाभ्यास किया।
योगाचार्य प्रशांत ने योग और प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए आसनों की जानकारी दी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस, युवाओं, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने योग में भाग लेकर यह संदेश दिया कि योग के प्रति आज देश में जागृति आ रही है। यहां मंत्री कपिल देव ने अपने संदेश में कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है, जो हमें शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है। मंत्री कपिल देव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने दैनिकवन का अभिन्न अंग बनाएं और स्वस्थ भारत, समर्थ भारत की संकल्पना को साकार करें। योग से ही रोग मुक्तवन संभव है, उन्होंने योग दिवस एक दिन नहीं, जीवन भर की प्रेरणा के रूप में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक सूची चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी, नोडल अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह , जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ,एस एस पी अभिषेक सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और आम जनमानस मौजूद रहा।
योग कार्यक्रम के उपरांत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्योग विकास की दिशा में सार्थक संवाद के लिए बिजनौर जनपद में अवनीश अग्रवाल के आवास पर उद्योग बंधुओं के साथ बैठक कर विभिन्न औद्योगिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में स्थानीय उद्योगों की प्रगति, स्वरोजगार के नए अवसर, बुनियादी ढांचे के विकास, सरकारी योजनाओं के लाभ और उद्योगों को आ रही व्यवहारिक समस्याओं पर गंभीर मंथन हुआ। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उद्योग जगत को सहयोगी वातावरण प्रदान करने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। ष्एक जिला एक उत्पाद, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, निवेश प्रोत्साहन नीति जैसे कार्यक्रमों ने उद्यमिता को नई ऊर्जा दी है। बताया कि इस बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों ने अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा ताकि समाधान सुनिश्चित किया जा सके। सरकार का लक्ष्य रोजगार, निवेश और आत्मनिर्भरता का सशक्त तंत्र विकसित करना है। इसी भावना के साथ संवाद का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।