undefined

मुजफ्फरनगर के युवक की जम्मू में मौत, छाया मातम

अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था घर, बस खाई में गिरी

मुजफ्फरनगर के युवक की जम्मू में मौत, छाया मातम
X

मुजफ्फरनगर। सफीपुर पट्टी निवासी युवक की जम्मू-कश्मीर के डोडा स्थित खाई में बस गिरने की घटना में मौत हुई है। घटना से परिवार में मातम का माहौल है। परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा है। 17 नवंबर ;आजद्ध को उसके भाई की शादी होनी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए वो जम्मू से निकला था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौत की खबर आने के कारण उसके परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिजन जम्मू पहुंचे। जहां से उसका शव गांव में लाया गया और सुपुर्दे खाक कर दिया गया। परिवार में कोहराम की स्थिति है।


प्राप्त समाचार के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा स्थित खाई में बस गिरने से बुधवार को 39 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक मुजफ्फरनगर का भी है। बताया जा रहा है कि बुढ़ाना कस्बे के मोहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी 32 वर्षीय दिलशाद पुत्र नूरदीन फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री का कार्य करता था। करीब छह माह पूर्व ही वह अपने रिश्तेदारों के साथ जम्मू में फेरी के लिए गया था। उसके चचेरे भाई वसीम की 17 नवंबर को शादी होनी थी। शादी में सम्मिलित होने के लिए वह जम्मू से चला था। पिता नूरदीन ने बताया कि बुधवार को हल्दी रस्म के बाद हादसे की सूचना आई तो शादी का माहौल गमगीन हो गया। गुरुवार को रिश्तेदार शव लेकर पहुंचे तो परिवार में मातम पसर गया। दिलशाद के तीन लड़की व एक लड़का है। परिवार को सांत्वना देने को लोगों का तांता लगा रहा। उसका शव बुढ़ाना पहुंचा, जिसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। परिवार में मातम का आलम है।

Next Story