आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें युवाः योगी
विश्व युवा कौशल दिवस मेले में मंत्री कपिल देव ने कौशल युक्त भारत के संकल्प में मांगा युवाओं से सहयोग

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कौशल विकास को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे तकनीकी ज्ञान, उद्यमिता और नवाचार के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें। प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा शक्ति को हुनर से जोड़ने, उन्हें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने तथा कौशल युक्त भारत-सक्षम भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
मंत्री कपिल देव बताया कि यह आयोजन न केवल युवाओं के कौशल को पहचान देने का एक माध्यम बना, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से परिपूर्ण भविष्य की दिशा में प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ। यह आयोजन प्रदेश के 75 जिलों से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में एआई नवाचार से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित किया गया। इस मौके पर एमएनआईटी इलाहाबाद के साथ कौशल विकास मिशन ने एमओयू भी किया। इससे कौशल प्रशिक्षण में स्मार्ट प्रौद्योगिकी को बढ़ावा और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर इंडस्ट्री पार्टनर को सम्मानित किया गया। 262 राजकीय आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए टाटा के सुशील कुमार समेत कई ट्रेनिंग पार्टनर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी, मुख्य सचिव मनोज सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव डा. हरिओम सहित शासन, प्रशासन, उद्योग जगत से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमीगण, प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।