undefined

मोदी-योगी की सरकारों में निखर रहा युवा कौशलः कपिल देव

आईटीआई में लगा वृहद रोजगार मेला, मंत्री कपिल देव ने युवाओं को किया नियुक्ति पत्र का वितरण

मोदी-योगी की सरकारों में निखर रहा युवा कौशलः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार की कौशल विकास की योजनाओं के तहत शनिवार को संयुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। मेले का शुभारंभ प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में युवाओं को दक्ष बनाने काम किया जा रहा है। युवाओं का कौशल विकास होने से प्रदेश और देश में एक हुनरमंद पीढ़ी तैयार हो रही है। युवाओं को आज नौकरी के बेहतर अवसर भी भाजपा सरकारों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।


मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अथिति के रूप में रहकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कौशल विकास विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यहां पर युवाओं के द्वारा बनाये गये समूहों के तैयार उत्पादों के स्टाल का निरीक्षण किया और उनके हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि युवाओं के कौशल का विकास करते हुए उनके हुनर से रोजगार सृजन के अवसर पैदा किये जाये। युवाओं को नौकरी पाने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने के लिए ही सरकार का सारा जोर है। कार्यक्रम में उद्योग एवं व्यापार संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें पंकज जैन, अंकित संगल, राजेश जैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story