पत्रकार बरखा दत्त के पिता का कोरोना से निधन

बरखा ने लिखा कि जब मैं उन्हें उनकी मर्जी के बिना अस्पताल ले जा रही थी तो मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें दो दिन में घर ले आऊंगी। मैं अपनी बात नहीं रख सकी।

Update: 2021-04-27 07:15 GMT

नई दिल्ली। मेदांता हास्पिटल में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के पिता एसपी दत्त का कोरोना से निधन हो गया। मंगलवार को बरखा दत्त ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए पिता के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि मैं हार गईं। बरखा ने अपने ट्वीट में लिखा- सबसे दयालु, सबसे प्यारे आदमी मेरे पिता स्पीडी कोविड से लड़ाई हार गए और आज सुबह उनका निधन हो गया। बरखा ने लिखा कि जब मैं उन्हें उनकी मर्जी के बिना अस्पताल ले जा रही थी तो मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें दो दिन में घर ले आऊंगी। मैं अपनी बात नहीं रख सकी। मैं हार दई। उन्होंने हमसे किया एक वादा कभी नहीं तोड़ा। बरखा ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा- मेरे पिता के अखिरी शब्द थे- मेरा दम घुट रहा है मेरा इलाज करो। मेदांता के सभी डॉक्टर्स, नर्स, सुरक्षा गार्ड, एंबुलेंस ड्राइवर को इतनी कोशिशों के लिए मेरा धन्यवाद।

Similar News