देश मे कोरोना के मामलो मे इजाफा, बीते 24 घंटो मे मिलेे 18,819 नए मरीज

Update: 2022-06-30 06:42 GMT
 नई दिल्ली। भारत मे कोरोना के मामलोे मे तेजी आई है। जिसके बाद देश मे सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर एक लाख के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार भारत मे बीते 24 घंटो के दौरान 18,819 नए कोरोना मरीज मिले है। जबकि 39 लोगो की मौत इस दोरान कोरोना के कारण हुई है। इस दौरान 13 हजार 827 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। जिसके बाद देश मे कोरोना मरीजो की संख्या 01 लाख 4 हजार 555 पर पहुंच गई है। भारत मे सबसे अधिक कोरोना मरीज केरल राज्य से मिल रहे है। बीते 24 घंटो मे केरल मे 4459 नए कोरोना मरीज मिले है। महाराष्ट्र मे 3957,कर्नाटक मे 1,945 तामिलनाडु मे 1827 और पश्चिम बंगाल से 1,424 नए कोरोना मरीज मिले है।


Similar News