अब चार नवंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेन, किसान आंदोलन बना वजह

Update: 2020-10-25 06:26 GMT

मुजफ्फरनगर। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन चार नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इनके अलावा पूर्व में ट्रेनें अंबाला तक चल रही थीं। वे पूर्व की तरह चलती रहेंगी। इसके चलते त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए परेशानी और बढ़ गई है। इन ट्रेनों में माता वैष्णो देवी के अलावा अन्य मुख्य स्टेशनों को जाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी के अनुसार 02231 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 02232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस,- 04888 )षिकेश बाडमेर एक्सप्रेस, 04519 दिल्ली भटिंडा एक्सप्रेस, 04520 भटिंडा दिल्ली एक्सप्रेस, 04612 माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर एक्सप्रेस, 04923 गोरखपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 02331 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस, 02332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों के संचालन पर यह असर पड़ा है। रेलवे की ओर से कुछ दिन पहले ही त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत दिलाने के लिए इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन पंजाब में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। जन शताब्दी सहित अन्य ट्रेनें पहले से ही प्रभावित चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को अंबाला तक ही चलाया जा रहा है।

Similar News