संभल सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी तबादला, बयान के कारण लगातार चर्चा में रहे
संभल- संभल पुलिस में सीओ स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन सर्किलों के अधिकारियों को बदल दिया गया है। बयान को लेकर चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी भेजा गया है। उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को चार्ज दिया गया है। संभल पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सीओ स्तर पर बदलाव करते हुए तीन सर्किलों में नए अधिकारियों की तैनाती की है। लंबे समय से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले संभल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल भेज दिया गया है। उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को संभल का नया सीओ बनाया गया है। बहजोई सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को वहां से हटाकर अब यातायात सीओ की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक ट्रैफिक सीओ रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन भेजा गया है।