मुजफ्फरनगर। पहलगाम हमले के विरोध में आज शहर बंद के बीच टाउन हाल में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा समर्थकों ने जमकर विरोध करते हुए वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान हंगामा और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। धक्का मुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई। पगडी वापस उन्हें पहनाई गई और पास में खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में टाउन हॉल मैदान में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी। इसमें तमाम हिंदू तथा व्यापारी संगठन के लोग शामिल थे। बाजार भी बंद रहे। टाउन हाल मैदान में रैली में राकेश टिकैत रैली में पहुंचे तो उनका विरोध शुरू हो गया। राकेश टिकैत और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बयान को लेकर लोगों ने विरोध किया। राकेश टिकैत को देखते ही वापस जाओ और मोदी-मोदी, योगी-योगी के नारे लगने लगे। इस दौरान धक्का मुक्की हो गई। इस में राकेश टिकैत गिरते-गिरते बचे। उनके सिर से पगडी गिर गई तो उसे फिर उन्हें पहना दिया गया। विरोध के बाद राकेश टिकैत ने कहा- मुजफ्फरनगर में हम पहलगाम हमले के विरोध में इससे बड़ी ट्रैक्टर रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले भारतीय नही नागपुरिया थे। उन्हें अपनी ताकत ट्रैक्टर रैली के जरिए दिखाएंगे।