भाकियू लोक शक्ति के ब्लॉक उपाध्यक्ष पंडित बृजेश शर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Update: 2025-07-31 13:48 GMT

खतौली। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) खतौली तहसील के ब्लॉक उपाध्यक्ष पंडित बृजेश शर्मा के आकस्मिक निधन पर संगठन में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनके सम्मान में गांव सठेड़ी स्थित माता वाले मंदिर परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन गुलजारीलाल पटवारी तथा भाकियू लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के नेतृत्व में किया गया।

शोकसभा में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि पंडित बृजेश शर्मा एक कर्मठ, निष्ठावान और किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाले थे। उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे भर पाना कठिन है। शोकसभा में प्रदेश सचिव राधे प्रणामी, जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण कश्यप, नगर अध्यक्ष मिंटू पांचाल, जिला सचिव नरेश सैनी, जिला मंत्री फिरोज़ खान, जिला मीडिया प्रभारी सचिन गुप्ता, डॉ. रविंद्र जादौन, डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता, सुमित प्रजापति, हरिओम इंसा, अमीर आज़म, मोटा मिस्त्री, जीशान खान समेत अशोक कुमार शर्मा, सतपाल, वीरेंद्र मोगा, मनोज कुमार, रोहिताश पंडित, रामकरण सिंह, देवेंद्र शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित बृजेश शर्मा सदैव किसानों की आवाज बने रहे और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित सभी जनों ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Similar News