भ्रष्टाचार पर कार्यवाही-आईआईए ने जताया मंत्री कपिल देव का आभार
चेयरमैन अमित जैन बोले-मंत्री की त्वरित कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारी हुआ निलंबित;
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर चौप्टर के चेयरमैन अमित जैन द्वारा जीएसटी के भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध किए गए मजबूत प्रतिरोध और भ्रष्ट अधिकारी को सक्रिय सेवा से हटाने में हासिल की गई सफलता को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल को श्रेय देते हुए कहा कि हम अपने चुने हुए प्रतिनिधि कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार’ का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि कपिल देव अग्रवाल न केवल मुजफ्फरनगर बल्कि समूचे उत्तर प्रदेश के उद्योगों के लिए एक दृढ़ सहारा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में व्यापारिक/उद्योगिक सुगमता को बढ़ावा देने के उनके लगातार प्रयासों के कारण वह राज्य विधानसभा में मुजफ्फरनगर के सबसे विश्वसनीय और पसंदीदा प्रतिनिधि बने हैं।
अमित जैन ने मीडिया को बताया कि जब उन्हें भ्रष्ट जीएसटी अधिकारी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई, तो उन्होंने तत्परता से प्रधान सचिव एम. देवराजन और आयुक्त नितिन बंसल को निर्देशित किया कि इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उत्तर प्रदेश के व्यापारिक माहौल को नुकसान न पहुंचे। कहा कि उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नेतृत्व के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा और हमें देर रात तक हुए निर्णयों की जानकारी देते रहे। आईआई चेयरमैन ने कहा कि हम कपिल देव अग्रवाल का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हर बार की तरह उद्योगों के साथ खड़े होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत और निर्णायक कदम उठाए हैं’।