स्कूल जा रहे थे दो भाई, अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग और फिर....
रिमझिम फुहार के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी भयंकर आग, छात्रों की जान बची, अंसारी रोड पर हुई घटना से मची अफरा तफरी;
मुजफ्फरनगर। गुरूवार को स्कूल जा रहे छात्रों की इलेक्ट्रिक स्कूटी में सरेराह अचानक आग लग गई। अचानक उठी आग की लपटों को देखकर भयभीत हुए दोनों भाइयों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। दोनों छात्र हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल जा रहे थे तभी अंसारी रोड पर स्कूटी में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। इनके परिजनों ने 3 महीने पहले ही यह स्कूटी खरीद कर दी थी।
दरअसल, शाहबुद्दीनपर रोड पर रहने वाले सैयद जुबेर के दोनों बेटे उमेर और उमरेश जानसठ रोड पर स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। छात्र उमेर कक्षा 11 में पढ़ रहा है। रोजाना की तरह आज भी सुबह लगभग साढ़े सात बजे दोनों भाई हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंसारी रोड पर पहुंचे तो अचानक स्कूटी से धुंआ निकलने लगा। यह देखकर छात्रों ने स्कूटी रोकी और तेजी से नीचे उतरे ही थे, कि स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी धूधूकर जलने लगी।
आसपास के लोगों के दमकल विभाग को सूचना दी। तत्काल एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक स्कूटी पूरी जल चुकी थी। छात्र उमेर ने बताया कि उनके पिता ने स्कूल जाने के लिए 3 महीने पहले ही मेरठ रोड स्थित हीरो के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी विडा खरीदी थी। आज स्कूल जाते समय उसमें अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों भाई समय रहते स्कूटी से उतर गए। आग लगने की इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। आग बुझाने के बाद स्कूल का केवल ढांचा ही बचा था। कुछ देर बार छात्रों की सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गये। और जो मलबा बचा था उसको भी वहां से उठाकर परिजन ले गये थे। छात्र के पिता सैयद जुबेर का कहना है कि स्कूटी का इंश्योरेंस है, वो इसके लिए क्लेम करेंगे।