एम.जी. पब्लिक स्कूल में अंतर-विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की 103वीं जयंती को समर्पित था।;

Update: 2025-08-01 11:14 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में एक प्रेरणादायक आयोजन के तहत अंतर विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जयंती को समर्पित था। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय विषयों पर सोचने, बोलने और जागरूकता फैलाने के लिए मंच देना था। कार्यक्रम में जिले के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किए।


प्रधानाचार्या श्री मोनिका गर्ग ने बताया कि एम.जी. पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जयंती के पावन उपलक्ष में विद्यालय परिसर में एक भव्य अंतर-विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता में आये प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और निर्णायक मंडल के सदस्यों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।

यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई कृग्रुप ए (कक्षा 9वीं व 10वीं) के विद्यार्थियों ने एक कदम धरती के नाम - छोटा प्रयास, बड़ा परिवर्तन जैसे प्रेरणादायक विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि ग्रुप बी (कक्षा 11वीं व 12वीं) के प्रतिभागियों ने असंतुलित धरती, ज़िम्मेदार कौन? जैसे समसामयिक विषय पर प्रभावशाली भाषण दिए। प्रतियोगिता में जिले के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए पर्यावरणीय विषयों पर गंभीर चिंतन प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।

Full View

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में देहरादून से पधारे साहित्यकार श्री मधुर नागवान, जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रेशु चौहान, तथा राजकीय इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर से सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री विपिन त्यागी शामिल रहे। प्रतियोगिता में गु्रप-ए में अनन्या रंधावा एमजी वर्ल्ड विजन प्रथम, सर्वज्ञा गुप्ता एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, दीपांशी जीसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं। नालंदा पब्लिक स्कूल की चांदनी त्यागी को सांत्वना और एम.जी. पब्लिक स्कूल की मैत्री शर्मा को स्पेशल प्राइज के लिए चुना गया। वहीं ग्रुप-बी में कृष देशवाल मेपल्स अकादमी बुढ़ाना प्रथम, कृष्णा जोशी एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, कनिष्का दयाल जीसी पब्लिक स्कूल व निशी ग्रोवर सेंट जेवियर स्कूल मीरापुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। श्रेया मूंधडा जीडी गोयनका को सांत्वना पुरस्कार तथा आशी एम.जी. पब्लिक स्कूल को स्पेशल प्राइज के लिए चयनित किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों और निर्णायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, भाषण-कला और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के भाषणों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विषयों के अनुसार छात्र-छात्राओं की भाषा, प्रस्तुति और विचारशीलता उच्च स्तर की रही। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। 

Similar News