शौरम में मारपीट के बाद शाहपुर थाने का घेराव

Update: 2021-02-22 13:21 GMT

मुजफ्फरनगर । शौरम गांव में रालोद और भाजपा समर्थकों में मारपीट के बाद रालोद और भाकियू समर्थकों में मारपीट के बाद रालोद समर्थकों ने शाहपुर थाने का घेराव शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार आज दोपहर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान अन्य भाजपा नेताओं के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शौरम में तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तेहरवीं के बाद वह पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर चौधरी के निवास पर पहुंचे और उनके पिता से आर्शीवाद लिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच रालोद समर्थक कुछ युवाओं द्वारा मुर्दाबाद एवं किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने के चलते माहौल गर्मा गया और मंत्री समर्थक व किसान आंदोलन समर्थक आमने सामने आ गए। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके कुछ किसानों के चोटिल होने की सूचना है। बाद में रालोद समर्थक भाजपा समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शाहपुर थाने पर बैठ गये।

Similar News