भाजपा नेता से अभद्रता पड़ी भारी, टीएसआई पर गिरी गाज
एसएसपी ने टीएसआई और दो चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर;
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता के साथ अभद्रता करना उप निरीक्षक (यातायात) को भारी पड़ गया। इस मामले में भाजपा नेता ने डीएम और एसएसपी से शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने टीएसआई के खिलाफ कार्यवाही की। इसके साथ ही दो चौकी प्रभारियों को भी जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि गत दिवस भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ ने डीएम को की गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह अपने किसी परिचित की बाइक को छुड़वाने के लिए यातायात पुलिस के कार्यालय गये थे, वहां पर टीएसआई वीर अभिमन्यु ने उनके साथ अभद्रता की और उनका कॉलर पकड़कर कार्यालय से बाहर कर दिया था। भाजपा नेता ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप भी लगाये थे। इस मामले में भाजपा नेता ने टीएसआई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी जिले के आला अफसरों को भी इस मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिए कहा था। वहीं जिले के एक मंत्री तक भी मामला पहुंचा, तो उन्होंने नाराजगी जताई थी।
आज इस प्रकरण को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने गंभीरता दिखाई और टीएसआई वीर अभिमन्यु को भाजपा नेता से पंगा लेना भारी पड़ गया। एसएसपी अभिषेक यादव ने टीएसआई वीर अभिमन्यु के खिलाफ कार्यवाही की है। एसएसपी ने बताया कि जनता के साथ व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण दोषी पाये जाने पर टीएसआई वीर अभिमन्यु, थाना सिखेडा की पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजभूषण शर्मा और थाना कोतवाली नगर की चौकी रोहाना के प्रभारी उप निरीक्षक अखिल चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। टीएसआई के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह नजर आया।