छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगेः कृष्ण गोपाल मित्तल

उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मध्यम व छोटे व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में जाइंट कमिश्नर जीएसटी से की भेंट;

Update: 2025-05-19 10:46 GMT

मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग के द्वारा लगातार जनपद में छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के खिलाफ की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो संगठन आंदोलन करने को विवश होगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी एसबीआई सि(ेश दीक्षित से उनके कार्यालय में मिला, इसमें शामिल संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति संजय मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी, संयोजक सुखबीर सिंह, जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल द्वारा जाइंट कमिश्नर एस आई बी सि(ेश दीक्षित से उनके कार्यालय में मुलाकात की गई।

इस दौरान व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की कि विभागीय दल के अधिकारी छोटे व्यापारियों को ही निशाना बनाकर उनका मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारी नेताओं द्वारा जाइंट कमिश्नर जीएसटी एसआईबी से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा मध्यम एवं छोटे व्यापारियों ढाबे वाले, समोसे वाले को निशाना बनाते हुए उत्पीड़न भरी कार्यवाही लगातार की जा रही है। छोटा व्यवसाय करने वाले ज्यादातर यह दुकानदार ज्यादा पढ़े-लिखे भी नहीं होते हैं। इसके सापेक्ष व्यापारियों द्वारा रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह विभाग को प्रेषित किया जा रहा है, अगर विभाग द्वारा इस तरह छोटे व्यापारियों पर उत्पीड़न की कार्यवाही की जाएगी तो सड़कों पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

जॉइंट कमिश्नर दीक्षित द्वारा बताया गया कि हम मध्यम या छोटे व्यापारियों पर कदापि भी छापे की कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं। कहा गया कि परंतु जब शिकायत कर्ता ऊपर से शिकायत करता है, तो उस पर संज्ञान लेना पड़ता है जिस पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारी नेताओं द्वारा कहा गया कि रंजिशन तौर पर किसी व्यापारी की शिकायत अगर कोई करता है तो आप पहले व्यापारी को नोटिस जारी करें। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस तरह की छापामार कार्यवाही उचित नहीं है। व्यापारी के कंधों पर अपने पूरे परिवार के जीवन निर्वहन का भार होता है, इस तरह की कार्यवाही से मध्यम व छोटे व्यापारी घबराकर टेंशन में आ जाते हैं और वह डिप्रेशन तक के शिकार हो जाते हैं, जिसका असर उनके पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं को जाइंट कमिश्नर श्री दीक्षित द्वारा ध्यानपूर्वक सुनते हुए व्यापारियों व विभाग के बीच सामंजस्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होगा।

Similar News