मेपल्स एकेडमी, देवबंद में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाया गया।

Update: 2025-05-19 13:19 GMT

इस मौके पर स्कूल की ओर से 21 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में विनोद कुमार गोयल (संस्थापक, अपना घर आश्रम), डॉ. विजय कुमार (डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, उत्तर प्रदेश), आचार्य मुकेश मित्तल (ज्योतिषाचार्य), डॉ. डी.के. जैन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण और प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी मौजूद रहीं।


सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में मेपल्स एकेडमी के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की। कक्षा 12 की छात्रा अनुष्का गोयल ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय और देशभर में पांचवीं रैंक हासिल की, उन्हें रूपये  51,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, कक्षा 10 के छात्र मानव त्यागी ने 98.8% अंकों के साथ जिले में तृतीय व देवबंद क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर रूपये 1.20 लाख की छात्रवृत्ति और ट्रॉफी हासिल की। इसी क्रम में जेईई मेन्स परीक्षा में चयनित प्रीत त्यागी और तेजस्वी को भी मंत्री ब्रजेश सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा समाज को बदलने का सबसे सशक्त माध्यम है, और मेपल्स एकेडमी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उसकी योग्यता के अनुसार सहायता मिलनी चाहिए ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


Similar News