1 अगस्त से बिना फास्टैग वाहनों को देना होगा दोगुना टोल

टोल संचालकों को इस संबंध में पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।;

Update: 2025-07-31 08:36 GMT

मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार की नई व्यवस्था के तहत अब बिना फास्टैग वाले वाहनों को सफर के दौरान ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर 1 अगस्त 2025 से टोल प्लाज़ा पर नकद भुगतान करने वाले गैर-फास्टैग वाहनों से दोगुना टोल शुल्क वसूला जाएगा। शासन द्वारा जारी आदेश के बाद जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और आमजन को चेताया है कि समय रहते फास्टैग लगवा लें, वरना यात्रा महंगी पड़ेगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुजफ्फरनगर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपसा) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पत्र संख्या-1544/Pravi-18/FASTTag Intimation/2024-25/UPSHA/LACKNOW दिनांक 24.01.2025 के अनुसार यह निर्देशित किया गया है। कि वैद्य फास्टटैग से लैस नही होने वाले सभी वाहनों को नकद भुगतान करने पर दो गुना टोल शुल्क देना होगा। दिनांक 01.08.2025 से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वाया देवबन्द SH-59 के अन्तर्गत सभी टोल प्लाजा पर गैर फास्टटैग वाहनो के लिये दो गुना उपयोगकर्ता शुल्क उपयोग करने की तैयारी कर रहे है।

Similar News