MUZAFFARNAGAR-खेतों पर काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या

ग्राम अंती में दिनदहाड़े हुए घटना से बनी दहशत, एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण;

Update: 2025-07-31 09:56 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम अंती के एक व्यक्ति को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात जंगल के समीप घटी, जहां घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली क्षेत्र के ग्राम अंती क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक 46 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय कुमार पुत्र चरता सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव और थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संजय को अज्ञात व्यक्ति ने जंगल क्षेत्र में गोली मारी थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद गंभीर रूप से घायल संजय को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना के बाद पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहकर लगातार स्थिति की निगरानी करते रहे। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए चार अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा जंगल क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया गया, लेकिन गोली मारने वाले किसी भी संदिग्ध के बारे में जानकारी नहीं मिली।

थाना खतौली पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द हमलावर का सुराग लगाया जाए। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है, जबकि परिजन शोकाकुल हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।

Similar News