इस संडे एमजी स्कूल में आकर नेत्र रोग का समाधान पायें

25 मई को एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा विराट नेत्र चिकित्सा शिविर;

Update: 2025-05-19 10:45 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 25 मई को आयोजित होने जा रहे विराट नेत्र चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ नेत्र सर्जन डॉ. स्वाति अग्रवाल अपनी सेवा प्रदान करते हुए नेत्र रोगियों को आंखों की बीमारी के प्रति उचित परामर्श देते हुए उनका उपचार करेंगी। शिविर में रोगियों को आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी, यहां परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद पाये जाने वाले मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन की सेवा का लाभ भी प्रदान किया जायेगा। इसके लिए विद्यालय में तैयारी प्रारम्भ कर दी गई और लोगों से इस अवसर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की गई।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन निर्बाध रूप से लगातार करते हुए सैंकड़ों रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। ट्रस्ट चेयरमैन और प्रमुख उद्यमी सतीश चंद गोयल ने बताया कि स्कूल परिसर में स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल और स्वर्गीय बिमलावती देवी की पुण्य स्मृति में प्रत्येक माह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन चौथे रविवार को हो रहा है। दो साल से ज्यादा समय से यह कार्य लगातार जारी है। इस बार 25 मई को विद्यालय परिसर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से एमबीबीएस एमएस नेत्र चिकित्सक डॉ. स्वाति अग्रवाल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। सतीश गोयल ने बताया कि डॉ. स्वाति ने पिछले माह अपै्रल में भी अपनी सेवा दी थी, इससे पहले यहां वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सा सेवा संस्थान गाजियाबाद के चिकित्सकों का सहयोग मिल रहा था, लेकिन रोगियों को और बेहतर व्यवस्था एवं उपचार दिलाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिस कड़ी में यहां विशेषज्ञ नेत्र सर्जन डॉ. स्वाति अग्रवाल की सेवा प्रारम्भ की गई है।


सतीश गोयल ने बताया कि 25 मई को शिविर प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग की देखेरख में आयोजित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हो जायेंगे। नेत्र रोगियों को दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। इसमें मोतियाबिंद पाये जाने पर मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। इसके लिए रोगी को अपना आधार कार्ड और फोन नम्बर देना होगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। 

Similar News