रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति पटल का सौन्दयकरण कराया

Update: 2023-08-26 14:49 GMT

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सैंचुरियन क्लब) द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति पटल का सौन्दयकरण का कार्य कराया गया साथ ही जेल में कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के लिए एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी कराया गया I जिसका "लोकार्पण" सयुंक्त रूप से रो भरत पांडया टी०आर०एफ० ट्रस्टी उपाध्यक्ष , रो अशोक गुप्ता गवर्नर मंडल व जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया I भरत पांडया ने रोटरी के वैश्विक स्तर पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो के बारे में अवगत कराया तथा सदन को बताया की विश्व के लगभग 200 देशो में रोटरी कार्यरत है तथा कोविड व् यूक्रेन युद्ध में पीड़ितों के लिए रोटरी सतत कार्य कर रहा है I क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने समाज के समृद्ध तबके से अपील की कि उक्त वर्ग को समाज के उत्थान के लिए आगे आकर पहल करनी चाहिए ताकि सेवा कार्यो से एक मिसाल कायम की जा सके I 

अशोक गुप्ता गवर्नर ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यो के लिए धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने बताया की रोटरी शिक्षा व् स्वच्छता के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान दे रहा है तथा उसी के तहत आज से ये कार्य किया गया है I रोटरी क्लब मिडटाउन जिला मुज़फ्फरनगर में विभिन्न कार्य कर रहा है I 50 लड़कियों का 3 दिन पहले सर्वाइकल कैंसर की दूसरी डोज लगवाई गई I 

क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की वे अपने माध्यम से इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहेंगे I इस कार्य को पूर्ण करने में रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश गुप्ता, रो अंकित मित्तल, रो सुशोभ बिंदल व् रो नरेश शर्मा ने अकथ परिश्रम किया I कार्यक्रम संयोजको ने बताया की क्लब ऐसे ही 3 या 4 टॉयलेट ब्लॉक की और स्थापना करेगा I 

टॉयलेट ब्लॉक की स्थापना के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों अमित मित्तल एवं मयंक बिंदल, नन्द गोपाल, सुधांशु गर्ग, अमित सिंघल, नीरज अग्रवाल, राहुल सिंघल, मुनीश गोयल, सचिन सिंघल, नीरज जैन, अमित गोयल, डा कमल गुप्ता, शशांक जैन, कुश पूरी, पीयूष अग्रवाल, मुकुल जैन, अभिषेक कुच्छल, महेश जिंदल, सचिन अग्रवाल, शशांक सिंघल, पराग गोयल, राजकुमार गोयल एवं श्रेय गोयल ने उक्त हेतू धन उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग दिया I 

Similar News