यूपी मे स्कूलो मे फीस वृद्धि पर लगी रोक सरकार ने हटाई, 10 फीसदी तक महंगी हो सकती है स्कूल फीस

Update: 2022-04-10 05:08 GMT

उत्तर प्रदेश। यूपी मे कोरोना के कारण प्राइवेट स्कूलो की फीस बढोतरी पर लगी रोक को यूपी सरकार ने हटाने के निर्देेश जारी कर दिए है। जिसके बाद प्राईवेट स्कूलो मे 10 फीसदी तक फीस बढने की मंजूरी यूपी सरकार के द्वारा दी गई है। प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलो मे शैक्षिक सत्र 2022-2023 मे फीस बढाने की अनुमति दी है। फीस वृद्धि की गणना वर्ष2019-2020 की फीस को आधार मानकर होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बाबत शाशनादेश जारी किया है। सभी जिलो के डीआईओएस को फीस बढोत्तरी का जिम्मा सौंपा गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश मे कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विद्यालय अधिक फीस न बढा पाएं। अगर कोई विद्यालय अधिक फीस लेता है तो अभिभावक अधिनियम की धारा 8 क तहत जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।


Similar News