एक्सिस बैंक के बाहर व्यापारी से 40 हजार की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Update: 2025-07-14 13:47 GMT

खतौली। नगर स्थित जीटी रोड पर एक्सिस बैंक के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यापारी से दिनदहाड़े 40 हजार रुपये की चोरी हो गई। पीड़ित व्यापारी राजकुमार अरोड़ा निवासी पैठ रोड, एक्सिस बैंक में रुपये जमा कराने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही राजकुमार बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा और उनसे बाइक हटाने के लिए कहा। राजकुमार जब बाइक को किनारे करने लगे, उसी दौरान चोर ने उनकी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। घटना इतनी चतुराई से अंजाम दी गई कि पहले तो व्यापारी को इसका आभास ही नहीं हुआ।

बाद में जब राजकुमार को रुपये गायब होने का पता चला तो उन्होंने तुरंत बैंक प्रबंधन को सूचित किया। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें पूरी घटना कैद मिली है। फुटेज में चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Similar News