"नाला घोटाला" की पोल खुलते ही मचा हड़कंप, ईओ का किया घेराव, भाजपा नगराध्यक्ष ने दी मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी

Update: 2025-07-14 13:49 GMT

खतौली। कस्बे की रेलवे रोड पर जलभराव की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हल्की सी बारिश का पानी दुकान और घरों में पहुंच जाता है। यह स्थिति किसी प्राकृतिक आपदा का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और कथित ‘नाला घोटाले’ का परिणाम बताई जा रही है।

मोहल्ला सैनी नगर को गर्जर कॉलोनी से जोड़ने वाला वर्षों पुराना चौड़ा नाला, जो रेलवे रोड, श्यामपुरी, दुर्गापुरी, जानसठ रोड के पानी की निकासी करता था, उसे बंद कर दिया गया। नाले को दबाकर उस पर कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं, जिससे बारिश का पानी अब जमा होकर बस्तियों में घुस रहा है।

बढ़ते जलभराव और दुर्गति से त्रस्त होकर सोमवार को सैकड़ों लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और ईओ राजीव कुमार का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नाले की तत्काल खुदाई कर निकासी बहाल नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने ईओ को मौके पर ले जाकर स्थिति का निरीक्षण भी कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईओ को मौके पर चल रहे कार्यों को रुकवाना पड़ा। ईओ राजीव कुमार ने स्वीकार किया कि नाला बंद होने से ही समस्या उत्पन्न हुई है और यह मुद्दा 16 जुलाई को होने वाली नगर पालिका बोर्ड बैठक में प्राथमिकता से रखा जाएगा। भाजपा नगराध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने कहा कि पालिका कर्मचारियों की मिलीभगत से नाला बंद कर भूखंडों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अधिकारी के आश्वासन के बाद आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नगराध्यक्ष प्रवीण ठकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, व्यापारी नेता रमेश तनेजा, गौरी शंकर गौरी, गुलशन भाटिया, कार्तिक अरोड़ा, एकांश गुप्ता, विकास कौशिक आदि ने किया।

Similar News