सावन के पहले सोमवार पर मंदिर कचौरी नाथ में रुद्राभिषेक, योगी बाबा चंचल नाथ ने दिया आशीर्वाद

Update: 2025-07-14 13:55 GMT

थाना भवन जनपद शामली। सावन मास के पहले सोमवार को थाना भवन के प्रसिद्ध मंदिर कचौरी नाथ में भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे हुआ, जो शाम 5:00 बजे तक चला।इस अवसर पर योगी बाबा चंचल नाथ जी ने विधिवत शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।रुद्राभिषेक कार्यक्रम में योगी सतीश नाथ जी, अजय नाथ जी, अर्जुन नाथ जी, सहयोगी पंडित विष्णु दत्त, पंडित अंकुर जी, एवं सेवादार संदीप मोगा, गोपाल सैनी, कुलदीप कश्यप, सचिन सैनी, मोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि योगी बाबा चंचल नाथ जी के पावन चरण थाना भवन की धरती पर पड़े और क्षेत्र को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

Similar News