खतौली में जैन समाज ने किया प्रदर्शन

कर्नाटक में जैन संत की हत्या पर जताया आक्रोश, हत्यारों के लिए मांगी फांसी, ज्ञापन सौंपा;

Update: 2023-07-19 08:49 GMT

मुजफ्फरनगर। जैन संत आचार्य काम कुमार की कर्नाटक राज्य में नृशंस हत्या कर दिये जाने के मामले में जैन समाज में आक्रोश बना हुआ है। बुधवार को खतौली में जैन समाज के सैंकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर संत की हत्या को लेकर रोष जताया और हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए सकल जैन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। जैन समाज के प्रदर्शन को देखते हुए खतौली नगर में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। पुलिस अफसर खुद मुस्तैद रहे।

कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले में पिछले दिनों जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण करने के बार उनकी नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही देश में जैन समाज लगातार जैन साधु संतों की सुरक्षा की मांग करते हुए सड़कों पर उतरकर आक्रोश प्रकट कर रहा है। इसी कड़ी में खतौली में बुधवार को जैन समाज के लोगों ने जैन आचार्या काम कुमार की नृशंस हत्या को लेकर रोष प्रकट करते हुए सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया। जैन समाज के लोगों में संत के प्रति आदर तो हत्यारोपियों के प्रति बेहद गुस्सा नजर आया। जैन आचार्य काम कुमार नंदी की नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज की महिलाओं, बच्चों समेत सकल जैन समाज ने खतौली में विरोध-प्रदर्शन के लिए नारेबाजी भी की। समाज के सैंकड़ों लोगो ने बड़ा बाजार से प्रदर्शन शुरू करते हुए रैली निकाली। कोतवाली पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सुबोध कुमार को सौंपा। जिसमें जैन समाज के लोगों ने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने और जैन मुनियों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। इस दौरान जैन समाज के सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। जैन समाज के प्रदर्शन को देखते हुए खुद सीओ खतौली डाॅ. रविशंकर और खतौली कोतवाली प्रभारी जुलूस के साथ भारी फोर्स लेकर चलते हुए नजर आये।

Similar News