शानुम से शालिनी बनकर हिंदू प्रेमी से रचाई शादी

कहा-कोई कुछ भी कर ले जीवनभर साथ निभाऊंगी, मंदिर में हुआ विवाह, पुलिस से मांगी सुरक्षा;

Update: 2023-07-25 11:47 GMT

शामली। जनपद के क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव की रहने वाली मुस्लिम युवती शानुम ने धर्मांतरण के बाद शालिनी बनकर हिंदू संप्रदाय के प्रेमी रूपक से प्रेम-विवाह कर लिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवती ने कहा कि वह रूपक के बिना जीवित नहीं कर सकती और प्रेमी से शादी के बाद उसके द्वारा जिंदगीभर उसका साथ निभाया जाएगा।

दरअसल, झिंझाना थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव की शानुम का क्षेत्र के मछरौली गांव के रहने वाले युवक रूपक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। दो दिन पूर्व ही युवती के परिजनों ने युवक का झिंझाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया। हालांकि, बाद में युवक को छुड़ा लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने युवती पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। सोमवार को युवती ने कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिए थे तथा उसी के साथ रहने की इच्छा जताई थी। भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने बताया कि कई नेताओं की मौजूदगी में शानुम ने शालिनी बनकर एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। अब दोनों दिल्ली में हंसी खुशी रह रहे हैं।

शालिनी का कहना है कि वह रूपक को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। जिंदगीभर उसका साथ नहीं छोड़ेगी। रूपक ने भी कहा कि वह मरते दम तक शालिनी का साथ निभाएगा। झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मुस्लिम युवती ने प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिए हैं। दोनों के मंदिर में शादी करने की भी जानकारी मिली है। शानुम ने कहा कि हमारे पूर्वज भी हिंदू ही थे। हिंदू धर्म से प्रभावित होकर मैंने यह कदम उठाया। साथ जीने मरने की कसमें खाई है। हिंदू संगठन के नेता ने कहा कि इस बेटी की हिफाजत करना हम सबका धर्म है। अगर किसी कट्टरपंथी ने इन्हें हानि पहुंचाने की कोशिश की तो पहले हम से टकराना होगा।


व्हाटसएप गु्रप के माध्यम से हुआ रूपक-शानुम का संपर्क

शामली। जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क में आए युवक और युवती में प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिनों बाद प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने भागकर शादी कर ली। प्रेमी हिंदू तो प्रेमिका मुस्लिम होने के कारण बवाल मचा। दोनों की शादी के बाद उनके गांव में तनाव का माहौल है। प्रेमी युगल ने प्रेमिका के परिवार वालों से जान का खतरा जताया है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। यहां के मछरोली गांव निवासी रूपक कुमार अपने क्षेत्र में डाॅक्टरी की प्रैक्टिस करता था। वहीं पर मछरोली गांव के पास ही गुज्जर पुर में उसका आना जाना था। इसी गांव की युवती का नंबर उसे मिला तो उसने उसे व्हाट्सएप पर हाय का मैसेज भेज दिया। इसके बाद दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। दोनों में दोस्ती हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब 6 महीने बातचीत के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली। युवती का कहना है कि रूपक मुझे हिंदू धर्म के रीति रिवाज अच्छे लगते थे। इसलिए मैंने रूपक से शादी की।

Similar News