मध्य प्रदेश में मंत्री संजीव बालियान ने मनाया सफलता का उत्सव

Update: 2023-09-15 10:02 GMT

केन्द्रीय पशुपालन विभाग में राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने मध्य प्रदेश में आयोजित हुए विभागीय योजना की तीसरी वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल की सफलता का जश्न मनाया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की गई, जिसके सफलतम 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित प्रदर्शनी व उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर योजना की 9 वर्ष की उपलब्धि पर तैयार पुस्तक का विमोचन किया गया, पीएमएमएसवाई परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया गया तथा मत्स्य सम्पदा जागृति अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, पशुपालन राज्यमंत्री डाॅ. एल. मुरूगन, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावत, अरुणाचल प्रदेश सरकार में मंत्री टागे टाकी, इंदौर के सांसद शंकर लालवाणी एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Similar News