RSS मुख्यालय की रेकी करने वाला संदिग्ध आतंकी जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार

पकडा गया आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद के लिए काम कर रहा था,संघ मुख्यालय की रेकी करने जुलाई मे आया था नागपुर

Update: 2022-05-18 05:27 GMT

नागपुर। नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य कार्यालय की रेकी करने वाले आतंकि को नागपुर एटीएस टीम ने जम्मू कश्मीर से धर-दबोचा। पकडे गए आतंकि ने स्वीकार किया की उसने माह जुलाई मे नागपुर स्थित हेगडेवर स्मृति भवन कैंपस व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद नागपुर पुलिस ने संघ मुख्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी थी। हेगडेवर मेमोरियल बिल्डिंग क्षेत्र में ड्रोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। पकडा गए आरोपी की पहचान रईस अहमद असदुल्ला शेख के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि रईस, आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। पकडे गए आतंकी ने पुछताछ के दौरान बताया कि उसने पिछले साल जुलाई महीने में नागपुर आया था और उसने हेगडेवर स्मृति भवन कैंपस व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की थी।

इस घटना के बाद नागपुर पुलिस व एटीएस टीम ने सीटीवी फुटेज की सहायत से जांच शुरू हुई और रईस अहमद शेख की तलाश की जा रही थी। अंततः उसे जम्मू.कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दे कि आरएसएस मुख्यालय हमेशा से चरमपंथियो के निशाने पर रहा है, इसलिए यहां पर कडी पुलिस सुरक्षा रहती है। इससे पहले साल 2006 मे भी एक लाल बत्ती लगी कार ने संघ कार्यालय पर हमले की कोशिश की थी। जिसमे सवार लगभग 22 से 23 वर्ष के तीन आतंकीयो को जब सुरक्षाकमीयो ने रूकने का इशारा किया था, लेकिन कार नहीं रुकी। इसके बाद आरएसएस मुख्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर कार थमी। पुलिस ने लड़कों को जांच के लिए नीचे उतरने को कहा तो कार बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। कार बैरियर तोड़ते हुए जैसे ही आगे बढ़ी तो पुलिस को लड़कों के पास हथियार दिखाई दिए। पुलिस ने खतरे को भांपते हुए कार का पीछा किया। तभी कार में सवार आतंकियों ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कार में सवार तीनों आतंकियों को मार गिराया था।


Similar News