शहर के दो प्रमुख चिकित्सक कोरोना पाॅजिटिव

संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की

Update: 2020-08-28 13:03 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है इसमें चाहे डाक्टर ही क्यों न हो। आज शहर के दो प्रमुख चिकित्सकों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया। दोनों चिकित्सकों ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके सम्पर्क में आए वह अपनी जांच कराए।

बता दें कि नगर के मशहूर हृदय रोग विशेष डा. आरबी सिंह की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है, जिसके चलते उन्होंने अपना क्लीनिक बंद कर दिया है तथा क्लीनिक में काम करने वाले स्टाफ के साथ-साथ उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील की है। डा. आरबी सिंह ने सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए खद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। उधर नई मंडी के एक अन्य चिकित्सक डा. तारामोहन को भी कोरोना ने नहीं बख्शा। वह भी कोरोना संक्रमित आए हैं। उन्होंने भी खुद को आइसोलेसन करने के साथ-साथ अपना क्लीनिक बंद कर लिया है। उन्होंने भी अपने संपर्क में आने वालों से जांच कराने को कहा है। आईएमए के सचिव डा. यश अग्रवाल ने भी दोनों डाक्टरों के कोरोना पाॅजिटिव होने पुष्टि की है।  

Tags:    

Similar News