नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आपको कोरोना टेस्ट के लिए अब आपको ना लाइन में लगने की झंझट होगी ना रिपोर्ट के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा। पुणे में 'माई लैब' ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट (Coviself) बनाई है। आईसीएमआर ने इस किट को मंजूरी दी है। ICMR ने कोरोना टेस्ट किट को लेकर नई एडवाइजरी भी दी है। लैब के निदेशक ने बताया, "यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है। 15 मिनट में आपको नतीजा मिल जाएगा।