भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले मिलने से बढ़ी चिंता

Update: 2021-06-22 02:47 GMT

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है तो दूसरी ओर डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले मिलना चिंता का सबब बन गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि राज्य में डेल्टा प्लस के 21 मामले सामने आए हैं. इनमें से नौ जलगांव से, सात मुंबई से और एक-एक सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालगढ़ जिलों के हैं. टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग का फैसला किया है और हर जिले से 100 नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएसआईआर और आईजीआईबी सैंपलिंग के नेतृत्व में सैंपलिंग हो रहा है. उन्होंने कहा, '15 मई से अब तक 7,500 नमूने लिए गए हैं जिनमें डेल्टा प्लस के करीब 21 मामले पाए गए हैं.'

उधर केरल के दो जिलों- पलक्कड़ और पथनमथिट्टा से एकत्र किए गए नमूनों में सार्स-सीओवी-2 डेल्टा-प्लस स्वरूप के कम से कम तीन मामले पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी डॉ. नरसिम्हुगरी टी एल रेड्डी ने कहा कि जिले के काडापरा पंचायत का एक चार वर्षीय लड़का वायरस के नए डेल्टा-प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया.

Similar News