तामिलनाडु मे सार्वजनिक स्थानो पर मास्क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर 500 रूपये जुर्माना
सांकेतिक तस्वीर
चेन्नई। कोरोना वायरस एक बार फिर भारत मे अपने पुराने अंदाज मे धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यो को चिटटी लिखकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए चेताया हैं। इसी बीच तामिलनाडू सरकार ने शुक्रवार से सार्वजिनक स्थानो पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालो पर 500 रूपये का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया गया है। पिछले दिना कोविड की दर मे गिरावट के बाद तामिलनाडु मे सक्रिय मामलो मे तेजी देखी जा रही है। गुरूवार को राज्य मे कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानो पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिसका उल्लघंन करने पर 500 रूपये को जुमार्ना भी लगाया जा रहा है।