दिलीप कुमार के एक और भाई की कोरोना वायरस से मौत
दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान 90 साल की उम्र में निधन हो गया।;
मुंबई। दिलीप कुमार के एक और भाई का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है।
गुजरे जमाने के सिने स्टार दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कोरोना से पीडित थे। बुधवार रात्रि को उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पूर्व एहसान खान को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में में दाखिल किया गया था। अस्पताल में उनका दिल की बीमारियों, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों का भी इलाज चल रहा था।
12 दिन में दिलीप कुमार के परिवार में ये दूसरी मौत है। इससे पहले दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी थी।