इलेक्शन कमीशन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है

Update: 2025-08-02 10:12 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और देश के चुनावी सिस्टम पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव-2025 के मंच से राहुल गांधी ने दावा किया कि भारत में लोकतंत्र की नींव कही जाने वाली चुनाव प्रणाली अब निष्प्रभावी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “हम बहुत जल्द आपको दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में किस तरह गड़बड़ी हुई है और धोखाधड़ी की जा सकती है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के पास बहुत कम बहुमत है और अगर महज 10-15 सीटों पर गड़बड़ी ना होती, तो वह आज देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उनके अनुसार, चुनाव प्रणाली में हुई कथित धांधलियों ने सरकार की वैधता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इससे पहले 1 अगस्त को राहुल ने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा था कि, “चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है। हमारे पास एटम बम है और जब वह फटेगा, तो चुनाव आयोग संभल नहीं पाएगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी—"अगर आपके पास परमाणु बम है, तो उसे फोड़ दें, बस इतना ध्यान रखें कि आप खुद सुरक्षित रहें।"

यह बयानबाजी तब हो रही है जब देश में विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं, और सरकार तथा सत्ताधारी पक्ष इसे आधारहीन मानते आ रहे हैं।

Similar News