डिंपल यादव पर टिप्पणी भारी पड़ी, मौलाना साजिद रशीदी नोएडा में हुए हमले का शिकार

Update: 2025-07-29 12:41 GMT

नोएडा: समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट में शामिल हुए। डिबेट पूरा होते ही कुछ लोगों ने मौलाना पर अचानक हमला कर दिया और उन पर कई थप्पड़ जड़ दिए।

बताया जा रहा है कि मौलाना ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई, और चैनल स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों की मदद से उन्हें हमलावरों से छुड़ाया गया।


हमले को लेकर मौलाना साजिद ने दो सपा कार्यकर्ताओं - कुलदीप भाटी और मोहित नागर - पर गंभीर आरोप लगाए हैं और सेक्टर-126 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुटी है।


दरअसल, यह पूरा मामला कुछ दिन पहले की एक टिप्पणी से जुड़ा है। 22 जुलाई को सपा सांसद डिंपल यादव अपने पति अखिलेश यादव के साथ दिल्ली की एक मस्जिद गई थीं, जहां पार्टी की बैठक हुई थी। उसी दिन मौलाना रशीदी ने एक टीवी डिबेट में डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराज़गी फैल गई थी।


इस मामले में मौलाना के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज हो चुका है और प्रदेश के अन्य जिलों में भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने मौलाना को नोटिस जारी किया है।


Similar News