मुस्लिम महिला बनकर दी ब्राह्मण की पहचान, इंदौर में युवक से फर्जी शादी कर तीन लाख की ठगी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक चौंकाने वाला विवाह धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव में एक युवक की शादी एक महिला से करवा दी गई, जिसके बारे में बताया गया था कि वह अविवाहित है और ब्राह्मण समाज से है।
लेकिन शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची, तो उसने बातचीत में ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द कहे, जिससे परिवार को शक हुआ। पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला मुस्लिम समुदाय से है और पहले से एक पांच वर्षीय बच्चे की मां है।
जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित परिवार को बड़ा झटका लगा, वह महिला करीब ढाई से तीन लाख रुपये की नकदी और गहनों के साथ घर से फरार हो गई। मामले की शिकायत पीड़ित युवक व उसके परिवार ने पुलिस थाने और जिला आयुक्त कार्यालय में परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ दर्ज कराई है।
जांच में सामने आया कि युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने 20,000 रुपये लेकर आष्टा क्षेत्र की रहने वाली लड़की से लड़के की शादी की व्यवस्था की थी। अब पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी महिला और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है।