पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर ओवैसी का सवाल - सरकार की नीति पर उठाए सवाल

Update: 2025-07-28 16:41 GMT

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार खुद कहती है कि "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते" और "आतंकवाद व बातचीत साथ नहीं चल सकती", तो फिर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की क्या तुक है?


ओवैसी ने बैसरन घाटी में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए कहा, "जिन इंसानों को बैसरन घाटी में मारा गया था, क्या केंद्र सरकार का जमीर इजाजत देता है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जाए? जब पानी नहीं दे रहे हैं तो क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?" उन्होंने आगे कहा, "मैं तो वह मैच नहीं देख सकता। क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि उन 26 मरने वालों को फोन करके कहे कि देखो, हमने ऑपरेशन सिंदूर का बदला ले लिया है, अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो? यह दुख की बात है।"


ओवैसी ने अपने बयान में सरकार की नीति पर सवाल उठाया और क्रिकेट मैच को लेकर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जब देश की सुरक्षा और सम्मान की बात हो, तो खेल और आतंकवाद को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता।

Similar News