जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना ने सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। सेना की चिनार कॉर्प्स ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा भी शामिल है, हालांकि सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आतंकियों के पास से अमेरिकी निर्मित M4 कार्बाइन, AK-47 और 17 राइफल ग्रेनेड सहित कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। ऑपरेशन महादेव के तहत चल रही इस कार्रवाई में आतंकियों की पहचान करने का प्रयास अभी जारी है । खुफिया सूचना मिलने के बाद सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ था, जिसमें दूर से दो बार गोली चलने की आवाजें सुनाई दीं। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।