पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को मेड से दुष्कर्म मामले में उम्र कैद, 10 लाख जुर्माना
बेंगलुरु की विशेष अदालत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मेड से दुष्कर्म के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने रेवन्ना पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और पीड़िता को 7 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को दोषी करार दिया था। सजा सुनाए जाने से पहले रेवन्ना ने कोर्ट से सजा कम करने की गुहार लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।
इस मामले की शिकायत पिछले साल अप्रैल में की गई थी, जब रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में कार्यरत 47 वर्षीय महिला ने उन पर 2021 से कई बार दुष्कर्म करने और घटना का खुलासा करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था।