मुजफ्फरनगर से जुड़ा ड्रग सिंडिकेट बेनकाब: देहरादून से 20 करोड़ की नशे की दवाएं जब्त

Update: 2025-08-04 01:46 GMT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की देहरादून जोनल यूनिट ने फार्मा ड्रग्स से जुड़े एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जो उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ट्रामाडोल और एलप्राजोलम जैसी नशे की दवाओं की अवैध सप्लाई कर रहा था।


इस कार्रवाई के दौरान एनसीबी ने 5 लाख से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट्स और 24 हजार एलप्राजोलम टैबलेट्स जब्त की हैं। जब्त की गई दवाओं की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है।


जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह अवैध धंधा दो फर्जी मेडिकल फर्मों — एम/एस एसएम इंटरप्राइजेज (मुजफ्फरनगर) और एम/एस बालाजी (बरेली) — के नाम पर चलाया जा रहा था। सबसे हैरानी की बात यह रही कि एक दूधवाले ने सिर्फ 5000 रुपये महीने में अपनी होलसेल दवा बिक्री का लाइसेंस किराए पर दे रखा था, जिसका इस्तेमाल कर इस अवैध नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था।


NCB की कार्रवाई 12 मई 2025 को देहरादून के विकासनगर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापे से शुरू हुई, जहां से 594 ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद हुईं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के कई और नाम सामने आए, जिसके आधार पर देहरादून से ही एक सप्लायर और एक पेडलर को भी पकड़ा गया।

Similar News