Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा कर फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान तेज हो गया है। आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। उन्होंने इसे लेकर चुनाव आयोग पर सवाल भी खड़े किए थे।
लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच में सामने आया है कि तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं। इस खुलासे के बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति के पास एक ही वैध मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए, और नियमों का उल्लंघन गंभीर मामला माना जाएगा।
इस मामले ने चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और अब सभी की निगाहें तेजस्वी यादव के जवाब और चुनाव आयोग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।