अब 1 नहीं 2 महीने में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है। इस अंतर को अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का कर दिया गया है।;
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 4.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविशील्ड को लेकर एक अहम निर्देश देते हुए कहा है कि अब दूसरी डोज एक के बजाय दो माह में लगेगी।
सरकार के निर्देश में कहा गया है कि अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को बढ़ा दिया गया है। इस अंतर को अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का कर दिया गया है। इससे पहले कोविशील्ड की दूसरी डोज को 4 से 6 हफ्ते में दिया जाता था। वैक्सीन पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आॅन इम्यूनाइजेशन और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार का कहना है कि यह निर्णय केवल कोविशील्ड के लिए लिया गया है। कोवैक्सिन पर यह लागू नहीं होगा।