अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने रौंदा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Update: 2023-09-20 09:54 GMT

अहमदाबाद। अंतिम संस्कार मंे शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार मंे ट्रक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिये भिजवाया। जानकारी के अनुसार गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दसाडा को जैनाबाद से जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक कार और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।  पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोरबी जिले के चार लोग अहमदाबाद के कुकवाव गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह के आठ बजे की है, जब उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार खेत में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

Similar News