रामवीर उपाध्याय ने बसपा छोडी, भाजपा में जाने की चर्चा

Update: 2022-01-14 08:09 GMT

लखनऊ । चुनावी माहौल में सुरक्षित जगह तलाशने के लिए मची भगदड़ के बीच पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का अनुमान है।

इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी का दामन थामने से पहले बीजेपी पर जमकर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति, स्वामी का बिगुल क्रांति बजा चुका है। बीजेपी का भ्रांति टूटा है भाजपा अंत का शंखनादि है। इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट में भाजपा पर हमला करते हुआ कहा कि खुद को नेवला बताते हुए उन्‍होंने आरएसएस को नाग और बीजेपी को सांप कहा। उन्‍होंने कहा कि लखनऊ से जो सुनामी चलेगी उसमें बीजेपी के परखच्‍चे उड़ जाएंगे।

Similar News