MUZAFFARNAGAR-नौकरी के नाम पर ठगे 4.50 लाख, गलत ऑपरेशन पर तीन चिकित्सकों पर केस

सर्बिया भेजकर नौकरी लगवाने के नाम पर युवक के साथ करनाल के शातिर ठग ने की धोखाधड़ी, शाहपुर में संचालित अवैध नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला को हुआ सेप्टिक, पति ने कराया मुकदमा;

Update: 2024-03-16 10:49 GMT

मुजफ्फरनगर। यूरोपीय देश सर्बिया में नौकरी लगवाने का सपना दिखाकर एक शातिर ठग ने युवक की नौकरी और पढ़ाई तो छुड़वाई ही, उससे उसके असली शैक्षिक और दूसरे दस्तावेज लेने के साथ ही 4.50 लाख रुपये ठग लिये। न तो युवक को नौकरी मिली और ही अब ठग से असली दस्तावेज और ठगी गई रकम वापस मिल रही है। शातिर ठग युवक को धमकी दे रहा है। वहीं एक अवैध नर्सिंग होम में महिला की डिलीवरी के दौरान गलत आॅपरेशन करने के आरोप में तीन चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर महिला के पति ने उपचार में खर्च हुए पैसे दिलाने की मांग की है। दोनों मामले अधिकारियों के आदेश पर दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला इन्द्रा कालोनी निवासी युवक उत्कर्ष पुत्र नीरज त्यागी ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की थी कि अपै्रल 2023 में उसकी मुलाकात बलविन्द्र सिंह पुत्र उज्जवल सिंह निवासी कतलाहेडी जिला करनाल के साथ हुई थी। बलविन्द्र सिंह ने उसको यूरोपीय देश सर्बिया में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था। इसके लिए 4.50 लाख रुपये देने की मांग उसने की थी। उत्कर्ष ने बताया कि उसने रविन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह इन्द्रा कालौनी और अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रामपुरी की गवाही में ढाई लाख रुपये नकद दिये। इसके बाद अलग अलग दिनों में बाकी रकम का भुगतान भी कर दिया गया। कुल 4.50 लाख रुपये और असल शैक्षिक प्रमाण पत्र भी उसको सौंप दिये। 18 दिसम्बर 2023 को बलविन्द्र ने उत्कर्ष को 13 जनवरी 2024 की फ्लाइट का टिकट उसको दिया। एयरपोर्ट जानी पर पता चला कि टिकट फर्जी है। इसके बाद बलविन्द्र से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वो झूठे वादे करते हुए टालता रहा। बलविन्द्र ने बाद में रकम और शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट भी हड़प लिया, मांगने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


दूसरी ओर थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी सुरेश पुत्र बलजोर ने शाहपुर थाने में तीन चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेश ने सीएमओ से शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि उसकी पुत्रवधु शिवानी गर्भवती थी, प्रसव पीडा होने पर पशु चिकित्सक डा. मुस्तकीम निवासी ग्राम जीवना की सलाह पर उसने शिवानी को मैट्रो हाॅस्पिटल में चलाये जा रहे एमएस नर्सिंग होम शाहपुर में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सक डा. सुमित और डा. नाजिम ने उनको बताया कि शिवानी का आॅपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए 25 हजार रुपये जमा करा लिये गये। आॅपरेशन के बाद शिवानी ने 30 अगस्त 2023 को एक पुत्र को जन्म दिया। परन्तु चिकित्सकों की लापरवाही और गलत आॅपरेशन के कारण उसको सेप्टिक हो गया और वो गंभीर अवस्था में चली गयी। जब डाक्टरों से गलत आॅपरेशन की शिकायत की गयी तो उनको भगा दिया गया। पहले सदर बाजार और फिर मेरठ सुभारती में शिवानी का उपचार कराया गया, जिस पर करीब 1.50 लाख रुपये खर्च हुए। सुरेश ने आरोप लगाया कि यह नर्सिंग होम अवैध है और वहां पर कई केस उक्त चिकित्सक बिगाड़ चुके हैं। पुरबालियान की एक महिला के नवजात शिशु की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने सीएमओ से जांच की मांग की और थाने में भी तहरीर दी तो सीएमओ के आदेश पर डा. सुमित, डा. नाजिम और पशु चिकित्सक डा. मुस्तकीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 323 और 504 के तहत शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Similar News