चार लाख की नकदी के साथ दलालों की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

छापे में करीब चार लाख की नगदी समेत एक दर्जेन लोगों को छापे की कार्रवाई में पकडे जाने के बाद हडकंप मचा है।

Update: 2020-09-11 06:37 GMT

शाहजहांपुर। समानांतर एआरटीओ कार्यालय चला रहे दलालों पर मारे गए छापे में करीब चार लाख की नगदी समेत एक दर्जेन लोगों को छापे की कार्रवाई में पकडे जाने के बाद हडकंप मचा है।

यहां एसपी और बरेली की सतर्कता टीम ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एआरटीओ दफ्तर में छापा मारकर यह कार्रवाई की। बताया गया है कि दलालों द्वारा यहां आनलाईन प्रकिया को ताक पर रखकर लोगों से जमकर अवैध वसूली हो रही थी। एआरटीओ के नाम पर दलालों द्वारा अवैध वसूली के धंधे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। इसमें बताया गया कि दलालों के बिना एआरटीओ आफिस में कोई काम नही होता। ऐसे में आनलाईन फार्म जमा करने के बाद भी दलालों के जरिए रिश्वत देनी पडती है। इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने एक सरकारी कर्मचारी के पास से 4 लाख रुपये की नगदी बरामद की और उसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। कर्मचारी के पास से 4 लाख रुपये की नगदी बरामद होने तथा दलालों की गिरफ्तारी से यहीं नहीं प्रदेश भर में दूसरे स्थानों पर भी दलाली में लगे लोगों में हडकंप मचा है। 

Similar News